होली का हासिल
होली हो ली .इस साल कहीं भी जाना संभव न हो सका.पिता जी के स्वर्गवासी होने के
कारण इस वर्ष होली फीकी रही.
इधर उ० प्र० में होली बुढ़वा मंगल तक
मनाने की प्रथा है.मालवा में रंग पंचमी होली से ज्यादा धूम धाम से मनाई जाती है.
होली के दिन दामाद के आ जाने से होली का आनंद उल्लासमय रहा. स्काईप पर सभी से बातचीत हुई .इस साल होली
के हासिल दामाद ही रहे.