Wednesday, March 16, 2011

बच्चो की दुनियाँ






बच्चो की दुनियाँअजीब सकून देने वाली होती है.देख कर लगता है की अभी कल की ही बात है.उनकेबड़े होने का सुख  अपने बुजुर्ग होने का अहसास कराता है.अपने बचपन की हालत देखकर वे भी प्रफुल्लित होते है.
इनके बाल्यकाल के सुहाने निर्दोष चेहरे ,आँखे तथा लोगों को निहारना अद्भुत लगता है.
गिरते पड़ते  ठुमक चाल में अजीब सम्मोहन होता है,जो हर देश काल,मौसम और परिस्थिति में जादू सा असर करता है.
 सभी तरह के दुःख चिंता इत्यादि से दूर-दूर तक इनका कोई नाता नहीं .
अपना शरीर ठीक से संभल नहीं पाता लेकिन  हर छोटे बालक को अपनी गोद में लेने को तैयार बैठे है.ज़रा भी मना किये किइनका चेहरा उदास हुआ.
 तुरंत मनाने पर इनकी मुस्कराहट,खिलखिलाहट  भी मिल जाती है 

Tuesday, March 15, 2011

केरल दर्शन

 केरल दर्शन में सूर्योदय व सूर्यास्त बिभिन्न जगहों पर अद्भुत थे.

पश्चिमी आस्ट्रेलिया जंगलों के मामले में बहुत धनी है

पश्चिमी आस्ट्रेलिया जंगलों के मामले में बहुत धनी है .जंगलों के सूर्योदय व सूर्यास्त बहुत ही प्यारे होते हैं.

पर्थ (आस्ट्रेलिया) का एक्वेरियम

पर्थ (आस्ट्रेलिया) का एक्वेरियम काफी अच्छा है.


पर्थ (आस्ट्रेलिया)का समुद्र तट

समुद्र मुझे पर्यटन में सबसे ज्यादा प्रभावित करता है.पर्थ (आस्ट्रेलिया)का समुद्र तट काफी साफ़ सुथरा और अच्छा लगा.





Monday, March 14, 2011

पूजा घर

* पूजा घर में बनाया गया दरवाजा लकड़ी का नहीं होना चाहिए।
* घर के पूजा घर में गुंबज, कलश इत्यादि नहीं बनाने चाहिए।
* हल्के पीले रंग को शुभ माना जाता है, अतः दीवारों पर हल्का पीला रंग किया जा सकता है। फर्श हल्के पीले या सफेद रंग के पत्थर का होना चाहिए। इन कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर पूजा घर बनाया जाना चाहिए।
* पूजा घर में रखी मूर्तियों का मुख उत्तर या दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए। देवताओं की दृष्टि एक-दूसरे पर नहीं पड़नी चाहिए। पूजा घर के पूर्व या पश्चिम दिशा में देवताओं की मूर्तियाँ होनी चाहिए।
  • पूजा घर के खिड़की व दरवाजे पश्चिम दिशा में न होकर उत्तर या पूर्व दिशा में होने चाहिए। पूजा घर के दरवाजे के सामने देवता की मूर्ति रखनी चाहिए।
  • * जिस जगह भगवान का वास रहता है, उस दिशा में शौचालय, स्टोर इत्यादि नहीं बनाए जाने चाहिए। पूजा घर के ऊपर या नीचे भी शौचालय नहीं बनाना चाहिए।
    * वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में पूजा घर नहीं बनाना चाहिए।