Friday, November 2, 2012




आज करवाँ चौथ है. अवकाश है लेकिन बनारस से बीनू के लिए साड़ी ख़रीदनी है.ब्यस्तता और भागम-भाग जिंदगी का एक अहम हिस्सा है
                                दशहरा यात्रा
२० अक्तूबर को मुगलसराय से इंदौर की यात्रा शुरू किया.एक दिन रूककर पुणे चला, साथ में इंदौर से लड़की का परिवार भी था पुणे में चार दिन रूकना था. पुणे में मिंटू (मुगलसराय) के अनुरोध पर डिनर उनके यहा लिया गया. एक और परिचित की लड़की भी वहीं मिल गयी पुणे में एक मित्र का लडका योग का टीचर है,उससे भी मुलाकात हुयी .
पुणे में N.D.A देखने गये वहाँ गेट तक पहुँचने में इतनी जगह तहकीकात हुई कि आश्चर्य हुआ .कम से कम ५ जगह रोक कर तसल्ली की गयी की हम लोंगो को कहाँ ,किस उद्देश्य से जाना है काफ़ी अच्छा है,सडके और उसके किनारे के फूल-पत्ती विदेश की सड़कों को मांत कर रहे थे सॉफ-सुथरी,रंगी,-पुती,कहीं गंदगी का नामों-निशान नहीं . अवकाश का दिन होने पर भी जो लडके सड़क पर चल रहे थे एकदम परेड में जैसे चल रहे हों N.D.A की बिल्डिन्ग,परेड ग्राउंड,उसके अंदर रखे हुए पानी के जहाज़, टैंक,तोप जहाज़ इत्यादि भब्य और दर्शनीय हैं
N.D.A के अंदर फोटोग्राफी मना है खड्गवसला बाँध के किनारे चारों तरफ पहाड़ियों से आच्च्छादित बड़ा मनोरम दृश्य था. खड़कवासला झील बांध मुथा नदी पर 1863-1880 में बनाया, जो Ambi और मोसे नदियों के संगम पर है. खडकवासला झील पुणे शहर की पानी की जरूरतों को पूरा करती है .पानी की बड़ी सी झील से सटा N.D.A सचमुच दर्शनीय है,लेकिन सुरक्षा के कारण आम दर्शक के लिए रविवार को ही अनुमति दी जाती है N.D.A खड़कवासला झील के उत्तर - पश्चिम और पुणे शहर के दक्षिण - पश्चिम में लगभग 8000 एकड़ जमीन पर स्थित है. पुणे रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर है एक बहुत ही मनोरम घाटी में स्थिति है. N.D.A खड़कवासलामेंस्थित,सेना,नौसेनाऔरवायुसेनाका एकसंयुक्तसेवाअकादमीहै.
देखने लायक कई स्थानों में से कुछ हैं:
  • सूडान ब्लॉक
  • हबीबुल्ला हॉल
  • व्यास लाइब्रेरी
  • बॉम्बे स्टेडियम
  • अशोक स्तंभ
  • साइंस ब्लॉक
  • Jouravlov गोल्फ कोर्स
  • स्मरण के हट
  • गोल मार्केट
  • स्क्वाड्रन ('' के लिए '')
  • सेना प्रशिक्षण टीम
  • सोशल साइंस ब्लॉक
  • वायु सेना के प्रशिक्षण दल
  • संग्रहालय
  • सलारिया स्क्वायर
  • Khetrapal परेड ग्राउंड
  • व्यायामशाला
  • मयूर बे
सिंहगढ़,फ़ोर्ट पुणे से दक्षिण पश्चिम में लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है. सहयाद्री के पहाड़ों के साथ Bhuleswar रेंजके सुंदर पहाड़ों से घिरा फ़ोर्ट पुणे के सबसे आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है. इस किले की रक्षा की दीवारों के साथ खड़ी ढलान का आर्किटेक्ट बहुत आकर्षक हैं.

सभी चित्र गूगल से साभार लिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment