साभार - दैनिक जागरण व दैनिक भाष्कर
वह अद्भुत संयोग 11/11/11 का है,गंगा और तुलसी के लिए कल दीये जलाकर देव दीपावली और गुरुनानक जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया है।आज आंगन में 11 दीप जला लेना ,
अद्भुत संयोग..
11.11.11 के अद्भुत नजारे का इस्तकबाल शायद ये पक्षी भी कर रहे है। उन्नाव के पक्षी विहार में सुबह की तस्वीर शायद यही कह रही है।
देव दीपावली..
यह नजारा है वाराणसी के गंगा घाटों पर बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को सजाए गए दीपों की। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा के घाट जगमगा उठे।
भक्ति की बयार..
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को देव दीपावली देखने के लिए वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नौकाओं का तांता लग गया।
श्रद्धा का सैलाब
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को वाराणसी के गंगा घाट पर देव दीपावली देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब।
देव दीपोत्सव के अवसर पर गंगा घाटों पर गुरुवार को मानों ज्योति कलश छलक उठे थे। इस अद्भुत और अलौकिक दृश्य को अपनी आंखों में उतारने के लिए पूरा नगर ही गंगा तट की ओर उमड़ पड़ा था। मनोरम छटा निहारने के लिए आरपी घाट पर भीड़ का रेला।
मां सीता और लक्ष्मण के साथ वन जाते श्रीराम को रोकते अयोध्यावासी। हर आंख में आंसू थे और दर्शक भाव मग्न..। यह दृश्य है नाटिका श्रीराम का, जिसका मंचन गुरुवार को कैंट स्थित दिलकुशा गार्डेन में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित जश्न-ए-अवध के उद्घाटन अवसर पर हुआ
गुरुवार को ठिठुरन के बावजूद कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ वातावरण में गर्माहट पैदा कर रही थी। अंदाजा इससे लगाया जा सकता ह ै कि जब सूर्योदय से पूर्व हरकी पैड़ी पर यह नजारा रहा हो। सुबह पांच बजे इस अवसर पर गंगा में डुबकी लगाते श्रद्धालु।
श्रद्धा पर सवार!
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जो सैलाब उमड़ा, वो हैरत की बात नहीं है। हैरतअंगेज तो यह दृश्य है। अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र में रामघाट रोड से गुजर रही इस खटारा जीप में श्रद्धालु जिस तरह जहां-तहां बैठे हैं, वो खतरनाक भी है और डरावना भी। श्रद्धा जब सिर पर सवार हो तो आदमी अपनी चिंता भी कहां करता है।आस्था की डुबकी..
अयोध्या में बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों लोगों ने सरयु में डुबकी लगाई।
पवित्र स्नान
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार, 10 नवंबर को हरिद्वार में हर की पौड़ी स्थित गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी।श्रद्धा की डुबकी
अमृतसर में बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को गुरुनानक देवजी के जन्मोत्सव के मौके पर श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में डुबकी लगाते हुए श्रद्वालु।
कार्तिक पूर्णिमा पर दामोदर नदी में स्नान व पूजन करते श्रद्धालु। यह पर्व पूरे देश में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
।
इक ओंकार..
अमृतसर में बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को गुरुनानक देवजी के 543वें जन्मोत्सव के मौके पर स्वर्णमंदिर में प्रकाशोत्सव का पर्व मनाया गया।
आस्था.. श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए उमड़े श्रद्वालु।
वाहे गुरु गुरुनानक देव की जयंती के अवसर पर सिलीगुड़ी गुरुद्वारे में गुरुगं्रथ साहिब के समक्ष मत्था टेकते सिख समुदाय के श्रद्धालु।
नमन
नई दिल्ली में बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने प्रकाशोत्सव के मौके पर गुरुनानक देवजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।
आक्रोश
गुरुद्वारा श्री ज्ञान गोदड़ी साहिब के समर्थन में हरिद्वार जा रहे सिख जत्थे को कई थानों की पुलिस ने सहसपुर में रोक लिया। इस पर सहसपुर में देहरादून-पावंटा हाइवे पर सांकेतिक जाम कर श्रद्धालुओं ने आक्रोश जताया।पूछताछ
गुमशुदा नर्स भवंरी देवी के मामले में बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को जोधपुर में राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से सीबीआइ ने गहन पूछताछ की।
आस्था की खातिर..
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को राजघाट जाने के लिए बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को उत्तर प्रदेश के चंदौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में यूं नजर आया श्रद्धालुओं का सैलाब।भक्त गजराज
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बिहार के सोनपुर में स्नान करते श्रद्धालु और गजराज।मटका दौड़..
राजस्थान के प्रसिद्ध पुष्कर मेले में बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को मटका दौड़ में विदेशी महिलाओं ने हिस्सा लिया।
हाइब्रिड कार..
न्यूयार्क में बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को बीएमडब्ल्यू आइ8 कांसेप्ट कार प्रदर्शित की गई। यह पहली इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार है। इसके निर्माण में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल होने के कारण इसे बेहद हल्की कारों में शुमार है। खास बात है यह कि इस कार की ऊर्जा खपत बेहद कम है। इसे अमेरिका में 16 और 17 नवंबर को आयोजित लॉस एंजिलिस ऑटो शो में प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।
प्रदर्शन
लंदन में बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को मीडिया सम्राट रुपर्ट मर्डोक के पुत्र और न्यूज इंटरनेशनल के अध्यक्ष जेम्स मर्डोक के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। जेम्स का मुखौटा पहने एक प्रदर्शनकारी।
मीडिया सम्राट रुपर्ट मर्डोक के पुत्र और न्यूज इंटरनेशनल के अध्यक्ष जेम्स मर्डोक गुरुवार को फोन हैकिंग मामले में दूसरी बार ब्रिटिश सांसदों की समिति के समक्ष पेश हुए। इस दौरान एक सांसद ने जेम्स से कहा कि वह माफिया बॉस की तरह काम करते हैं। इस पर जेम्स बुरी तरह भड़क उठे। जेम्स से उनके साप्ताहिक अखबार न्यूज ऑफ वर्ल्ड(एनओडब्ल्यू) द्वारा नामचीन हस्तियों के फोन और मेल हैकिंग के बारे में समिति ने पूछताछ की। इससे पहले वह जुलाई में पिता रुपर्ट के साथ समिति के समक्ष पेश हुए थे।
उद्घाटन
कोलकाता में बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को 17वें फिल्म महोत्सव का शाहरुख खान और शर्मिला टैगोर ने उद्घाटन किया। साथ में हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाली अभिनेत्री कोयल मल्लिक।
....
किंतु सच्चाई बहुत कटु और दुखद है।
11 महीनों में पेट्रोल की कीमत 11 बार बढ़ाई गयी
खाद्यान्न की बर्बादी महज जबानी जमाखर्च
हर साल 16 लाख टन से अधिक खाद्यान्न को गोदामों में चूहे चटकर जाते हैं।
2010 वैश्विक भूख सूचकांक -भारत 81 देशों की सूची में 67वें पायदान पर है।
किसान को एक दर्जन केले के महज 8-9 रुपये ही मिलते हैं, जबकि बाजार में केला 50-60 रुपये दर्जन तक बिकता है।
असल समस्या मंडी व्यवस्था में है
सरकार कृषि-व्यापार समर्थित और किसान विरोधी सुधार लागू करने के लिए दाम बढ़ाने की खुली छूट दे रही है।
खाद्यान्न की बर्बादी महज जबानी जमाखर्च
हर साल 16 लाख टन से अधिक खाद्यान्न को गोदामों में चूहे चटकर जाते हैं।
2010 वैश्विक भूख सूचकांक -भारत 81 देशों की सूची में 67वें पायदान पर है।
किसान को एक दर्जन केले के महज 8-9 रुपये ही मिलते हैं, जबकि बाजार में केला 50-60 रुपये दर्जन तक बिकता है।
असल समस्या मंडी व्यवस्था में है
सरकार कृषि-व्यापार समर्थित और किसान विरोधी सुधार लागू करने के लिए दाम बढ़ाने की खुली छूट दे रही है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सेवा यात्रा के दौरान गुरुवार को पश्चिमी चंपारण में एक पुलिस थाने के रिकॉर्ड का निरीक्षण करते हुए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। थाने का निरीक्षण
कांग्रेस महामंत्री राहुल गांधी ने गुरुवार को त्रिपुरा के लोगों से आने वाले विधानसभा चुनावों में बंगाल की तर्ज पर वाम सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
जन चेतना यात्रा के तहत राजस्थान में दूसरे दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने जयपुर में कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में काले धन का मुद्दा उठाया जाएगा।उनके समानांतर उत्तर प्रदेश में राजनाथ सिंह एवं कलराज मिश्र के नेतृत्व में दो अलग यात्राएं चल रहीं हैं।जब नेताओं का मुख्य फोकस अपना पद, अपना कद और अपनी अहमियत बनाए रखना हो तो फिर ऐसे किसी कार्यक्रम के लिए आवश्यक एकजुटता कहां से आती।
एक साल में ही हवा हो गई भिखारियों को हटाने की योजना
लापरवाही का आलम
पश्चिम बंगाल के मालदा में 24 घंटे के भीतर एक अस्पताल में घोर लापरवाही के चलते 10 बच्चों की मौत हो गई। बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को मलेरियाग्रस्त पोते को लेकर अस्पताल के बाहर खड़ी उसकी दादी।
पश्चिम बंगाल में बीसी राय अस्पताल और बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिशुओं की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मालदा के सरकारी अस्पताल में 24 घंटों में 10 बच्चों की मौत हो गई।इन्हें गंभीर बीमारियों और कुपोषण से पीडि़त बताया गया है
हमारी मांगे पूरी करो..
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार, 10 नवंबर को गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग पर किसान सड़कों पर उतरे। कोल्हापुर में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-4 को जाम कर दिया।
पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने 26/11 आतंकी हमलों के दोषी अजमल आमिर कसाब को फांसी देने की बात कही, लेकिन हमले के मुख्य साजिशकर्ता जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद का वह अब भी बचाव कर रहे हैं। पाकिस्तान में खुले घूम रहे सईद पर उन्होंने कहा, पर्याप्त सबूत मिलें तो सईद पर कार्रवाई की जा सकती है।
मनमोहन को शांतिपुरुष दिखे गिलानी-------पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को बता दिया शांति पुरुष
अड्डू (मालदीव), अतीत की कड़वाहट पीछे छोड़ते हुए भारत-पाक ने गुरुवार को दोनों देशों के रिश्तों में नए अध्याय की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यूसुफ रजा गिलानी को शांतिपुरुष बताया तो पाक ने भारत को भरोसा दिलाया कि वह मुंबई हमले (26/11) की साजिश रचने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करेगा।
जैक्सन के अपने जीवन के आखिरी दिनों में इस बंगले में रहने की वजह से इसकी कीमत दो से चार गुनी बढ़ गई है। इसके कम से कम तीन करोड़ डॉलर (करीब 1.8 अरब रुपये) में बिकने की उम्मीद है।जैक्सन को इस घर से काफी लगाव था, क्योंकि यह नेवरलैंड रांच स्थित उनके घर से काफी मिलता-जुलता था।किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन ने जिस घर में अपनी जिंदगी के आखिरी छह महीने बिताए थे उसे नीलाम करने की तैयारी चल रही है। उनके उस बिस्तर को अलग से नीलाम किया जाएगा जिस पर उन्होंने दम तोड़ा था।
अग्निवेश ने किया बिग बॉस के घर में अन्ना का गुणगान.-- भगवा कपड़ा पहनकर बिग बॉस के घर में प्रवेश करने को लेकर हिंदू संगठन नाराज।अग्निवेश के खिलाफ फतवा !
केरल सरकार ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखाने से भारी मात्रा में पाई गई संपत्ति का मूल्यांकन करने के लिए विशेषज्ञ समिति का नया समन्वयक नियुक्त करने की मांग की है। शीर्ष अदालत के समक्ष दायर आवेदन में राज्य सरकार ने कहा है कि आईएएस अधिकारी आनंद बोस की सेवाएं जारी नहीं रह सकती हैं क्योंकि वह सेवानिवृत्त हो गए हैं और उसने एम वी नायर का नाम प्रस्तावित किया। नायर समिति के सदस्य सचिव हैं।
No comments:
Post a Comment