अद्भुत
नई दिल्ली में बुधवार, 9 नवंबर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर लाइटों से जगमगाता गुरुद्वारा बंगला साहिब।
अंतिम यात्रा
गुवाहाटी में बुधवार, 9 नवंबर को निकली सुप्रसिद्ध संगीतकार भूपेन हजारिका की शवयात्रा, जिसमें शामिल हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। इस मौके पर कई अभिनेता एवं राजनीतिज्ञ भी पहुंचे।
हम भी हैं जोश में
जालंधर में बुधवार, 9 नवंबर को गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर निकाले गए नगर कीर्तन में युवाओं को रणकौशल दिखाते देख इस बुजुर्ग महिला से रहा न गया। वह भी मैदान में पराक्रम दिखाने उतर आई।
सम्मान
नई दिल्ली में बुधवार, 9 नवंबर को कृषि क्षेत्र पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को शॉल भेंटकर सम्मानित करते केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार।
वापसी
हरिद्वार के शांतिकुंज में मंगलवार को मची भगदड़ के बाद बुधवार, 9 नवंबर को सामान बांधकर अपने घरों की तरफ प्रस्थान करते हुए श्रद्धालु।
स्वागत
सार्क देशों के सम्मेलन में भाग लेने बुधवार, 9 नवंबर को मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्वागत करते वहां के राष्ट्रपति मुहम्मद नशीद।
दंगे के दोषी
अहमदाबाद में बुधवार, 9 नवंबर को विशेष अदालत ने मेहसाणा के सरदारपुरा गांव में हुए दंगे के लिए 31 लोगों को दोषी ठहराया। जेल जाते वक्त पुलिस वाहन में बिलखते दोषी।
बुद्धं शरणं गच्छामि
सारनाथ में बुधवार, 9 नवंबर को भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली का दर्शन करने पहुंची थाईलैंड की राजकुमारी बज्राकिती आभा माही डोल।
आस्था
कार्तिक पूर्णिमा पर शाही स्नान के लिए बुधवार, 9 नवंबर को राजस्थान के पुष्कर मेले में पहुंचे साधु-संत।
आमने-सामने
न्यूयार्क में बुधवार, 9 नवंबर को अपनी हाल में प्रकाशित पुस्तक बैक टू वर्क पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन। समारोह में उनकी पुत्री चेल्सी क्लिंटन ने उनका साक्षात्कार लिया।
बीजिंग में मोदी
बीजिंग में बुधवार, 9 नवंबर को एक बैठक के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी। साथ में चीन में भारत के राजदूत एस जयशंकर।
हे गंगा मइया
कहते हैं कि त्रयोदशी पर दीपदान और दान करने से दिवंगत आत्माओं को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी परंपरा को निभाते हुए उत्तर प्रदेश के ज्योतिबा फुले नगर में बुधवार, 9 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर लोगों ने गंगा में दीपदान किया। बहती धारा में तैरते असंख्य दीपों से ऐसा लग रहा था, जैसे पृथ्वी पर आकाश गंगा उतर आई हो।
ऐश की झलक
काफी दिनों बाद मुंबई में एक समारोह के दौरान अभिषेक बच्चन संग नजर आई अभिनेत्री ऐश्वर्या।
नायाब
यह है दुनिया के सबसे बड़े हीरों में से एक सन ड्रॉप डायमंड। 110.3 कैरेट के इस हीरे को बुधवार, 9 नवंबर को जेनेवा में प्रदर्शित किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 150 लाख डालर [लगभग 75 करोड़ रुपये] है। पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में मिले इस हीरे की 15 नवंबर को नीलामी होनी है।विलाप
गुवाहाटी में बुधवार, 9 नवंबर को सुप्रसिद्ध संगीतकार भूपेन हजारिका के दाह संस्कार के मौके पर बिलखतीं फिल्मकार कल्पना लाजमी।
सेवा यात्रा
पटना में बुधवार, 9 नवंबर को सेवा यात्रा की शुरुआत हुई। इस मौके पर सहयोगियों से हाथ मिलाते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
सांत्वना
गुवाहाटी में बुधवार, 9 नवंबर को सुप्रसिद्ध संगीतकार स्वर्गीय भूपेन हजारिका के पुत्र तेज हजारिका को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी।
शिलान्यास
चमोली में बुधवार, 9 नवंबर को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का शिलान्यास करते केंद्रीय रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी। साथ में रक्षा मंत्री एके एंटनी।
अच्छा तो चलते हैं
मुंबई में बुधवार, 9 नवंबर को एक अदालत से बाहर आते हुए अभिनेता फरदीन खान। वर्ष 2001 में कोकीन खरीदने के मामले में पकड़े जाने के बाद से वे कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।
हटे अफस्पा
शीतकालीन राजधानी जम्मू में दरबार खुलने के मौके पर बुधवार, 9 नवंबर को पत्रकारों से बातचीत करते जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला। उमर ने कहा कि कश्मीर के श्रीनगर व बडगाम जिलों के हालात अफस्पा हटाने के लिए उचित हैं।
श्रद्धा
अमृतसर में गुरुनानक देवजी के 543 वें जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर बुधवार, 9 नवंबर को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सिख श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।दैनिक जागरण से साभार
No comments:
Post a Comment